Heavy rain alert: राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट [Heavy rain alert in many districts including the capital]

0
147
Ad3

Heavy rain alert:

रांची। राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कल यानी 6 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जताई है और रांची समेत छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके प्रभाव से राज्य के लगभग सभी जिलों में अगले दो दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में भारी बारिश का खतरा बना हुआ है।

इन जिलों में रहेगा अलर्ट :

मौसम विभाग ने कोल्हान और संताल परिक्षेत्र के सभी जिलों के साथ-साथ राजधानी रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, खूंटी, गिरिडीह और हजारीबाग के कुछ क्षेत्रों में 5 और 6 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में जलजमाव, नदियों में जलस्तर बढ़ने और बिजली गिरने की घटनाओं को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पिछले 24 घंटों में हुई बारिश का आंकड़ा :

राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बोकारो में 30 मिमी, दुमका में 25.2 मिमी, जमशेदपुर में 18.9 मिमी, राजमहल में 18.2 मिमी और गुमला में 16.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

7 जुलाई से मिलेगी थोड़ी राहत :

विभाग के अनुसार 7 जुलाई से मानसूनी गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है, जिससे बारिश का दौर धीमा पड़ सकता है। हालांकि, तब तक नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और मौसम से संबंधित आधिकारिक निर्देशों का पालन करें।

इसे भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: रांची समेत 6 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 6 जुलाई तक होती रहेगी वर्षा