Heavy rain alert:
रांची। झारखंड के गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में आज गुरुवार को मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लिए 29 जून तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश हो सकती है, जिससे जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके साथ ही रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला-खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो यह संकेत करता है कि यहां भी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
Heavy rain alert: मौसम विभाग ने कहा
मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है। गरज और बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहने, किसानों से खेतों में न जाने, और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है।इसके साथ ही लोगों से सड़कों पर यात्रा करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की भी सलाह दी है, क्योंकि बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं और दृश्यता भी कम हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
Weather Update: रांची सहित आठ जिलों में 26 जून को भारी बारिश, 29 जून तक के लिए यलो अलर्ट