Heavy Rain:
नई दिल्ली, एजेंसियां। राजस्थान के 18 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी है। रविवार को भीलवाड़ा में दो चचेरे भाइयों की बरसाती नाले में और राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। ब्यावर में कीचड़ में गिरने से बच्चे की जान चली गई। अजमेर रेलवे स्टेशन में पानी भर गया। जोधपुर में मकान की दीवार गिर गई।
पूरे राज्य में तेज बारिशः
प्रदेश में तेज बारिश जारी है। छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर और गुना में बाढ़ के हालात हैं। रविवार को इन जिलों के कई गांव बाढ़ में घिरे रहे। छतरपुर में धसान नदी में पिकअप बह गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।

UP में गोविंद सागर बांध के 17 गेट खोले गयेः
UP के बांध ओवरफ्लो होने लगे हैं। ललितपुर स्थित गोविंद सागर बांध के 17 गेट खोल दिए गए हैं। वाराणसी में गंगा नदी उफान पर है। जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। रत्नेश्वर महादेव मंदिर 80 फीसदी डूब चुका है। वहीं, भगवान बुद्ध की 80 फीट ऊंची प्रतिमा पर बिजली गिरने से शिखर क्षतिग्रस्त हो गया।
हिमाचल में अब तक 98 लोगों की मौतः
हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून की एंट्री से लेकर 13 जुलाई तक बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाओं में 98 लोगों की मौत हुई है। अब तक 770 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। 90 से ज्यादा घर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। 150 सड़कें अभी भी बंद हैं।
इसे भी पढ़ें
Heavy rain in Jharkhand: झारखंड में 15 जुलाई तक भारी बारिश, 16 जुलाई से मिल सकती है थोड़ी राहत