रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ED द्वारा दर्ज शिकायत वाद (कंप्लेन केस) को लेकर दर्ज याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस केस में अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।
बता दें कि रांची सिविल कोर्ट के CJM द्वारा लिये गये संज्ञान और समन जारी करने के आदेश के खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
हाईकोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया
सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने बहस के लिए समय देने का आग्रह किया, जिसे एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच ने स्वीकार कर लिया और अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तिथि निर्धारित की।
साथ ही कोर्ट ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। हेमंत सोरेन की ओर से अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने बहस की।
इसे भी पढ़ें