PCOS Alert: क्या आपके शरीर में दिख रहे हैं ये संकेत? समय रहते पहचानें पीसीओएस के लक्षण

Anjali Kumari
2 Min Read

PCOS Alert:

नई दिल्ली, एजेंसियां। आज के समय में महिलाओं में PCOS (Polycystic Ovary Syndrome) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. यह एक ऐसी हार्मोनल समस्या है जो धीरे-धीरे शरीर में कई तरह के बदलाव लाती है, लेकिन शुरुआत में इसके संकेतों को पहचानना मुश्किल होता है. अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो यह फर्टिलिटी (प्रजनन क्षमता) और मेटाबॉलिक हेल्थ दोनों को प्रभावित कर सकती है.

पीरियड्स का अनियमित होना:

पीसीओएस में सबसे आम लक्षण है – मासिक धर्म का गड़बड़ाना. पीरियड्स 35 दिनों से ज्यादा देर से आना, कई महीनों तक मिस होना या बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होना, यह सब हॉर्मोनल असंतुलन के संकेत हैं.

वजन बढ़ना या न घट पाना:

पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं में इंसुलिन रेसिस्टेंस आम होता है, जिससे शरीर शुगर को ठीक से प्रोसेस नहीं कर पाता. परिणामस्वरूप पेट के आसपास वजन बढ़ता है और घटाना मुश्किल हो जाता है.

अनचाही जगहों पर बाल और बाल झड़ना:

ठुड्डी, होंठ या पेट पर बाल उगना और सिर के बाल पतले होना – दोनों ही पीसीओएस के संकेत हैं. इसका कारण है शरीर में एंड्रोजन (पुरुष हार्मोन) का बढ़ना.

त्वचा पर काले पैच:

गर्दन, बगल या जांघों पर काले मुलायम पैच (Acanthosis Nigricans) दिखना इंसुलिन रेसिस्टेंस का संकेत है, जो पीसीओएस से जुड़ा होता है.

गर्भधारण में कठिनाई:

नियमित ओव्यूलेशन न होने के कारण महिलाओं को कन्सीव करने में परेशानी होती है. हालांकि सही समय पर पहचान और इलाज से यह पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है.

विशेषज्ञों की सलाह:

अगर आपके पीरियड्स अनियमित हैं, वजन तेजी से बढ़ रहा है या त्वचा पर बदलाव दिख रहे हैं, तो इन्हें नज़रअंदाज़ न करें. समय रहते डॉक्टर से परामर्श लेकर पीसीओएस को नियंत्रित किया जा सकता है और आगे की जटिलताओं से बचा जा सकता है.

Share This Article