Detox drinks:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिवाली के त्योहार पर स्वादिष्ट पकवान और मिठाइयों का आनंद लेना सामान्य है, लेकिन इसके बाद अक्सर पेट और पाचन तंत्र पर दबाव पड़ता है। ओवरईटिंग, मसालेदार और तली-भुनी चीजों के सेवन से एसिडिटी, ब्लोटिंग और थकान जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं। ऐसे में शरीर से टॉक्सिन्स निकालने और पाचन को सुधारने के लिए कुछ आसान डिटॉक्स ड्रिंक्स मददगार साबित हो सकते हैं।
जीरा, धनिया और सौंफ का पानी
पाचन सुधारने के लिए जीरा, धनिया और सौंफ बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। एक गिलास पानी में रात भर भिगोकर रखे इन तीनों मसालों को सुबह पीने से पेट की गैस, एसिडिटी और ब्लोटिंग में राहत मिलती है और पेट की गर्मी कम होती है।
हल्दी-अदरक की चाय
हल्दी और अदरक में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। एक कप उबलते पानी में कद्दूकस किया अदरक और एक चौथाई चम्मच हल्दी मिलाकर 2 मिनट पकाएं, फिर छानकर पीएं। यह ड्रिंक दिवाली के बाद पेट और गले की समस्याओं में राहत देती है।
पुदीने और खीरे का पानी
त्योहार में अक्सर पानी कम पीने की वजह से डिहाइड्रेशन हो जाता है। खीरे और पुदीने के पत्तों को पानी में डालकर फ्रिज में रख दें। धीरे-धीरे पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं।
नींबू और शहद का पानी
सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पीना इम्यूनिटी बढ़ाने और बॉडी डिटॉक्स करने के लिए फायदेमंद है। यह ड्रिंक शरीर को साफ करने और ऊर्जा देने में मदद करती है।
इन आसान और नेचुरल ड्रिंक्स के सेवन से दिवाली के बाद पाचन तंत्र सुधरता है और शरीर से हानिकारक पदार्थ बाहर निकलते हैं। ध्यान रहे, किसी भी स्वास्थ्य समस्या या डाइट में बदलाव से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें
इसे भी पढ़े:
- PCOS Alert: क्या आपके शरीर में दिख रहे हैं ये संकेत? समय रहते पहचानें पीसीओएस के लक्षण
- Effects of drinking less water: पानी कम पीने से शरीर को हो सकता है गंभीर नुकसान, जानें किस अंग में होता है दर्द
- Dharmendra health: 89 वर्षीय धर्मेंद्र की बिगड़ी सेहत, उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती



