Dry lips treatment:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सर्दियों के मौसम में होंठों का सूखना और फटना एक आम समस्या है। ठंडी हवाएं, कम पानी पीना और शरीर में नमी की कमी के कारण होंठ अपनी प्राकृतिक चिकनाई खो देते हैं। कई बार लोग बार-बार लिप बाम लगाकर राहत पाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये असर स्थायी नहीं होता। ऐसे में घरेलू और नेचुरल उपाय अपनाना ज्यादा बेहतर रहता है।
शहद और गुलाब की पंखुड़ियां:
एक चम्मच शहद में गुलाब की कुछ पंखुड़ियों का पेस्ट मिलाएं और होंठों पर 10 मिनट तक लगाएं। यह मिश्रण होंठों को नेचुरल मॉइश्चर और हल्का गुलाबी रंग देता है। शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट होंठों को फटने से बचाते हैं।
नारियल तेल का इस्तेमाल:
रोज रात को सोने से पहले नारियल तेल की कुछ बूंदें होंठों पर हल्के से मालिश करें। यह नेचुरल मॉइश्चराइज़र होंठों को सूखापन और दरारों से बचाता है।
देसी घी का जादू:
घी होंठों को गहराई से पोषण देता है। दिन में दो बार लगाने से होंठ न सिर्फ फटेपन से राहत पाते हैं, बल्कि उनका नेचुरल ग्लो भी लौट आता है।
खीरे का रस:
खीरा प्राकृतिक हाइड्रेटर है। इसका रस होंठों पर लगाने से सूखापन दूर होता है और विटामिन E की वजह से स्किन सॉफ्ट रहती है।
चीनी और शहद का स्क्रब:
एक चम्मच शहद में आधा चम्मच चीनी मिलाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। इससे डेड स्किन हटती है और होंठ स्मूद व चमकदार बनते हैं।
एलोवेरा जेल:
एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होंठों की जलन और फटेपन को कम करते हैं। रोजाना लगाने से होंठ कोमल और हाइड्रेटेड बने रहते हैं।
अतिरिक्त टिप्स:
सर्दियों में पर्याप्त पानी पिएं और धूप में जाने से पहले होंठों पर SPF युक्त बाम लगाएं। इससे होंठों की नमी लंबे समय तक बरकरार रहती है।
इसे भी पढ़ें
Healthy winter diet: सर्दी आते ही बदलें अपनी डाइट: एक्सपर्ट से जानें स्वस्थ्य रहने के जरूरी टिप्स
इसे भी पढ़े:
- PCOS Alert: क्या आपके शरीर में दिख रहे हैं ये संकेत? समय रहते पहचानें पीसीओएस के लक्षण
- Effects of drinking less water: पानी कम पीने से शरीर को हो सकता है गंभीर नुकसान, जानें किस अंग में होता है दर्द
- Dharmendra health: 89 वर्षीय धर्मेंद्र की बिगड़ी सेहत, उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती



