हजारीबाग,एजेंसियां: झारखंड के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को हजारीबाग लोकसभा सीट के टिकट काट कर मनीष जायसवाल को उम्मीदवार घोषित करने के बाद से ही वो न ही पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया और न ही वोट डाले।
जिससे BJP नाराज होकर सांसद जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस भेजा। नोटिस में लिखा है, जब से पार्टी ने मनीष जायसवाल को हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है तब से आप पार्टी के संगठनात्मक कार्यों और चुनाव प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
इसके बावजूद इस लोकतंत्र के महापर्व में आपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा।
आपके आचरण से पार्टी की छवि खराब हुई है। इसके साथ ही उन्हें 2 दिन के भीतर ही जवाब देने को कहा गया था।
दरअसल, जयंत सिन्हा ने 5वें चरण के मतदान के दौरान 20 मई को हजारीबाग में अपना वोट भी नहीं डाला।
सांसद ने सह भाजपा के प्रदेश महासचिव आदित्य साहू के नोटिस का जवाब दिया है। उन्होंने जवाब में कहा है कि मैं व्यक्तिगत कारणों से विदेश में था।
इसलिए पोस्टल वैलेट की मदद से अपना वोट दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे क्यों नहीं पार्टी की चुनाव प्रचार में हिस्सा लिये।
उन्होंने कहा कि यदि पार्टी चाहती थी कि मैं चुनाव प्रचार करूं तो आप निश्चित तौर पर मुझसे संपर्क कर सकते थे।
लेकिन राज्य से एक भी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी या सांसद या विधायक इसके लिए मेरे पास नहीं पहुंचे और न ही किसी भी पार्टी के कार्यक्रम या रैली में शामिल होने के लिए मुझे बुलाया गया।
इसलिए मैं पार्टी के संगठनात्मक कार्यों और चुनाव प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं लिया।
इसे भी पढ़ें