Hazaribagh closed:
हजारीबाग। 22 जून रविवार को शहर के प्रतिष्ठित श्री ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग की घटना के विरोध में आज हजारीबाग शहर पूरी तरह बंद रहा। शहर के अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान शटर डाउन रहे, वहीं व्यवसाई संघ के सदस्यों ने सड़कों पर उतरकर घटना का कड़ा विरोध दर्ज कराया। व्यवसाइयों ने मांग की है कि हाल के दिनों में जिस तरह अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और दुकानदारों को निशाना बनाया जा रहा है, चाहे वो चोरी हो, सेंधमारी या अब खुलेआम फायरिंग उसे तत्काल रोका जाए। व्यापारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस से व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।
Hazaribagh closed: बंद पूर्व संध्या पर निकला मशाल जुलूसः
बंद के समर्थन में कल शाम एक मशाल जुलूस भी निकाला गया था, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी और आम नागरिक शामिल हुए। आज सुबह से ही शहर में व्यापारी संघ के सदस्य बंद को सफल बनाने के लिए सक्रिय दिखे। जो दुकानें खुली थीं, उन्हें भी समझा-बुझाकर बंद करवाया गया।
Hazaribagh closed: विरोध-प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनीः
व्यवसायियों का कहना है कि जब तक प्रशासन अपराधियों पर कड़ा नियंत्रण नहीं करता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन और आंदोलन जारी रहेगा। वहीं आम लोग भी लगातार हो रही घटनाओं से डरे हुए हैं और शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand closed: आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद 4 जून को, 3 को मशाल जुलूस