Haj 2026: हज 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 7 एम्बार्केशन पॉइंट से होगी यात्रा [Online application for Haj 2026 begins, travel will be done from 7 embarkation points]

0
36

Haj 2026:

नई दिल्ली, एजेंसियां। हज 2026 के लिए भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक हाजियों के लिए आवेदन 7 जुलाई 2025 से शुरू होकर 31 जुलाई 2025 तक जारी रहेगा। ऑनलाइन आवेदन www.hajcommittee.gov.in वेबसाइट या “हज सुविधा” मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा सकता है। दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने हज मंजिल, दिल्ली में भी कार्यालय में आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध कराई है, जहां लोग सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पासपोर्ट, आधार कार्ड, फोटो और कैंसिल चेक के साथ आवेदन कर सकते हैं।

Haj 2026: हज यात्रा के सिर्फ सात एम्बार्केशन पॉइंट्स

इस बार हज यात्रा सिर्फ सात एम्बार्केशन पॉइंट्स दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोचीन और हैदराबाद से संचालित की जाएगी। आवेदनकर्ता शॉर्ट टर्म हज (20 दिन) का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें मदीना में केवल 2 से 3 दिन रुकना होगा और इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

Haj 2026: हज 2026 के लिए कुछ विशेष नियम

हज 2026 के लिए कुछ विशेष नियम भी तय किए गए हैं। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। बिना महरम महिलाओं की न्यूनतम उम्र 45 वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों की न्यूनतम उम्र 65 वर्ष (7 जुलाई 2025 तक) होनी चाहिए।

Haj 2026: हाजियों के लिए पासपोर्ट की वैधता

हाजियों के लिए पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होना अनिवार्य है। साथ ही उन्हें आवेदन से पहले हज गाइडलाइन और जरूरी घोषणा पत्रों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, क्योंकि फॉर्म केवल गंभीर बीमारी या मृत्यु की स्थिति में ही रद्द किया जा सकता है। हज यात्रा पर जाने का पक्का इरादा और खर्चों की पूरी व्यवस्था होने पर ही आवेदन करें, अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

Mosque loudspeaker dispute: महाराष्ट्र में मस्जिद लाउडस्पीकर विवाद पर मुस्लिम नेताओं के साथ अजित पवार की अहम बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here