Guruji’s health:
रांची। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर रिसालदार बाबा के मजार पर जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा ने चादरपोशी की। झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक के पूर्व रांची जिला अध्यक्ष फरीद खान के नेतृत्व में बाबा के मजार पर चादर चढ़ाई गई और गुरुजी के कुशलक्षेम के लिए दुआएं मांगी कई। इस दौरान उन्होंने शिबू सोरेन के स्वास्थ्य और राज्य की उन्नति व अमन चैन के लिए दुआ की। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का झारखंड अलग राज्य निर्माण में अहम योगदान है। वह झारखंड के एक पिलर हैं, उनका हम लोगों के बीच रहना जरूरी है।
Guruji’s health:
इस मौके पर रांची जिला अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष फरीद खान, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, मो रिजवान, बेलाल अहमद, जुल्फिकार अली, बबलू पंडित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। चादरपोशी कार्यक्रम में अमन खान, बब्बन, सद्दाम,सोनू, प्रिंस, , गुड्डू, फहद खान, शहबाज, फारुक ,शाहनवाज, नौशाद, कामरान, कैफ , अब्दुल्ला, जावेद, मो अशफाक बबलू , कमरान तबारक, जोहेब आलम समेत अन्य शामिल थे।
इसे भी पढ़ें
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत स्थिर, सीएम हेमंत अभी रूकेंगे दिल्ली में