शादी के बाद महिला से 12 लाख की ठगी, आरोपी गया जेल
पलामू। पलामू पुलिस ने एक गंभीर मामले में 28 वर्षीय धीरज चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने एक 24 वर्षीय महिला के साथ पहले नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण किया और फिर अश्लील तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल कर उसे पति से तलाक लेने पर मजबूर किया।
पीड़िता दिल्ली में काम करती है। उसके अनुसार आरोपी धीरज उसके घर आता-जाता था। एक दिन उसने महिला को नशीला पदार्थ देकर उसका यौन शोषण किया और अश्लील तस्वीरें खींच लीं। इन तस्वीरों के आधार पर वह लगातार महिला का शोषण करता रहा। जब इस बात की जानकारी पीड़िता के पति को हुई, तो उन्होंने तलाक दे दिया।
इसके बाद आरोपी के परिवार ने षड्यंत्र रचकर पीड़िता की शादी धीरज से करवा दी। शादी के बाद धीरज ने महिला के बैंक खाते से 3 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़िता की मां द्वारा लिए गए 4 लाख के कर्ज का भी भुगतान करवाया। इतना ही नहीं, महिला के गहने बेचकर एक टेंपो खरीदा और उसकी कमाई भी हड़प ली।
धीरज की दूसरी शादी की थी तैयारीः
जब महिला दिल्ली में नौकरी करने लगी और धीरज को वहां बुलाया, तो उसके परिवार ने मना कर दिया और उसकी दूसरी शादी की तैयारी शुरू कर दी। जब पीड़िता इस बात की जानकारी पाकर वापस लौटी, तो उसे घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया और मारपीट की गई। कुल मिलाकर आरोपी और उसके परिवार ने महिला से लगभग 12 लाख रुपए की ठगी की है।
इसे भी पढ़ें