नई दिल्ली, एजेंसियां। दिसंबर 2024 में Goods and Services Tax (GST) कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो साल दर साल 7.3% बढ़ा है। पिछले वर्ष दिसंबर में यह 1.65 लाख करोड़ था।
यह लगातार दसवीं बार है जब GST कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है। हालांकि, यह अप्रैल 2024 के 2.1 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन से कम है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में GST का औसत कलेक्शन 1.82 लाख करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की समान तिमाही से 8.3% अधिक है।
इसे भी पढ़ें