नई दिल्ली,एजेंसियां: अगर आप आईसीएआर-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए है शानदार मौका।
इसके लिए आईसीएआर आईएआरआई ने रिसर्च एसोसिएट (RA), सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और यंग प्रोफेशनल II (YP) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
आईसीएआर आईएआरआई के इस भर्ती के माध्यम से कुल 15 पदों पर बहाली की जाएगी। जिसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई है।
इन पदों पर भर्ती
रिसर्च एसोसिएट (RA)- 4 पद
सीनियर रिसर्च फेलो (SRF)- 6 पद
यंग प्रोफेशनल II (YP II)- 4 पद
यंग प्रोफेशनल II आईटी- 1 पद
कुल पदों की संख्या- 15 पद
योग्यता
रिसर्च एसोसिएट (आरए)- पीएच.डी की डिग्री होनी चाहिए,
सीनियर रिसर्च फेलो (SRF)- संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए,
यंग प्रोफेशनल II- किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
रिसर्च एसोसिएट (आरए): 40 वर्ष से 45 वर्ष तक
सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ): 35 वर्ष से 40 वर्ष तक
यंग प्रोफेशनल II: 21 वर्ष से 45 वर्ष तक
सैलरी
रिसर्च एसोसिएट (आरए): 54000 रुपये
सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ): 35000 रुपये
यंग प्रोफेशनल II: 42000 रुपये
इसे भी पढ़ें