नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत सरकार ने यमन में फंसी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मदद का आश्वासन दिया है, जो हत्या के आरोप में 2017 से यमन की जेल में बंद है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार इस मामले में हर संभव कानूनी सहायता प्रदान करेगी।
क्या है पूरा मामला
निमिषा प्रिया 2017 से यमन की जेल में बंद है। निमिषा पेशे से नर्स है और नौकरी के सिलसिले में यमन गई थी। निमिषा पर आरोप है कि उसने साल 2017 में यमन के रहने वाले तलाल अब्दो माहदी को दवाई की ओवरडोज देकर मार डाला था। दरअसल निमिषा का पासपोर्ट तलाल के पास जमा था और पासपोर्ट पाने के लिए ही निमिषा प्रिया ने तलाल को मार डाला। इस जुर्म में उसे 2020 में मौत की सजा सुनाई गई थी, जो अब राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है।
मां से मुलाकात के बाद स्थिति में सुधार
अप्रैल 2023 में निमिषा की मां प्रेमा कुमारी ने यमन की जेल में अपनी बेटी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ठीक है और सरकार की मदद से उसने जेल में उनका स्वागत किया। प्रेमा कुमारी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर यमन जाने की अनुमति प्राप्त की थी ताकि वह अपनी बेटी की मौत की सजा माफ करवा सकें।
इसे भी पढ़ें