ऐसे करें आवेदन
जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा) 2024 का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत कल यानी 19 सितंबर 2024 से की जा रही है।
उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद भरे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
ग्रेजुएशन की डिग्री।
जो उम्मीदवार फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं या एग्जाम दे रहे हैं, वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि मेन्स एग्जाम के पहले मार्कशीट या डिग्री जरूरी होगी।
आयु सीमा
न्यूनतम : 21 वर्ष
अधिकतम : 40 वर्ष
आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 5 साल की छूट दी जाएगी।
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला : 10 साल की छूट दी जाएगी।
सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला : 5 साल की छूट दी जाएगी।
विधवा या तलाकशुदा महिला : अधिकतम आयु सीमा नहीं
फीस :
सामान्य, बीसी, ओबीसी, क्रीमी लेयर और अन्य राज्य के उम्मीदवार : 600 रुपए
आरक्षित वर्ग : 400 रुपए
सैलरी :
15,600 – 39,100 रुपए प्रतिमाह ग्रेड पे 5,400 रुपए।
चयन प्रक्रिया :
प्रीलिम्स एग्जाम
मेन्स एग्जाम
इंटरव्यू
ऐसे करें आवेदन
- RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए RPSC Online टैब पर क्लिक करें।
- अब डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म भरकर फीस जमा करें।
इसे भी पढ़ें