नयी दिल्ली: सरकार ने व्यापारियों को 31 मार्च तक बांग्लादेश, मॉरीशस, बहरीन और भूटान को 54,760 टन प्याज निर्यात करने की बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी।
घरेलू बाजार में नई फसल के आने से उपलब्धता सुधरने और कीमतों में नरमी आने के बाद सरकार धीरे-धीरे निर्यात पर पाबंदियों को कम कर रही है।
गौरतलब है कि दिसंबर के महीने में कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार ने मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी।
भारत विश्व में प्याज का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है।
इसे भी पढ़ें