Google Gemini update:
नई दिल्ली, एजेंसियां। Google अपने AI असिस्टेंट Gemini को एंड्रॉयड फोन के कई एप्स के साथ बातचीत करने की नई सुविधा जल्द ही पेश करने जा रहा है। इस अपडेट के बाद Gemini WhatsApp, Phone App, Messages और अन्य उपयोगी एप्स से सीधे संवाद कर सकेगा। यह बदलाव 7 जुलाई से अपने आप लागू हो जाएगा। हालांकि, Google ने एक ईमेल के जरिए यूजर्स को सूचित किया है कि वे इस फीचर को बंद भी कर सकते हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा गया कि फीचर बंद करने के बावजूद Gemini इन एप्स के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। इस बात ने यूजर्स के बीच काफी भ्रम और चिंता पैदा कर दी है।
Google Gemini update: क्या है Gemini Apps Activity?
Gemini Apps Activity वह सेटिंग है जिसके जरिए यूजर्स तय कर सकते थे कि कौन से एप्स Gemini से जुड़े रहेंगे। लेकिन अब Google के नए अपडेट के बाद, यह विकल्प सीमित हो सकता है और Gemini बिना यूजर की अनुमति के भी एप्स से जुड़ सकता है।
Google Gemini update: डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी पर उठे सवाल
इस फीचर के लागू होने से डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि Gemini इस डेटा को कैसे प्रोसेस और स्टोर करेगा।
Google Gemini update: ईमेल में विरोधाभास
Google ने अपनी सूचना में बताया है कि अगर यूजर इन फीचर्स का उपयोग नहीं करना चाहता तो Apps Settings में जाकर इसे बंद कर सकता है, लेकिन साथ ही यह भी कहा गया है कि Gemini ऐप एक्टिविटी के ऑन या ऑफ होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इससे साफ नहीं हो पा रहा कि असल में यूजर के पास कितनी स्वतंत्रता होगी।
Google Gemini update: सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस ईमेल के स्क्रीनशॉट्स शेयर कर अपनी चिंता जताई है। Android Authority ने सबसे पहले इस अपडेट की जानकारी दी। इस नई तकनीकी विकास के बाद यूजर्स को अपने डिवाइस की सेटिंग्स और प्राइवेसी पॉलिसी पर खास ध्यान देने की सलाह दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें