नई दिल्ली,एजेंसियां। YouTube हमेशा से ही एजुकेशन का बहुत अच्छा प्लेटफार्म माना गया हैं। बता दे गूगल और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के साथ साझेदारी की है। जिससे भारत के छात्रों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध होगी ।
यह साझेदारी कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए नए YouTube चैनल लॉन्च करने पर केंद्रित है। इसके साथ ही YouTube नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग (NPTEL) के साथ भी मिलकर प्रमाणित पाठ्यक्रम और IIT प्रमाणपत्र प्राप्त करने के विकल्प प्रदान करेगा।
YouTube का कहना है कि वह NCERT के साथ मिलकर कई नए चैनल लॉन्च करेगा, जो देश के दूरदराज के हिस्सों में छात्रों के लिए सीखने की पहुंच को बढ़ाएंगे। ये चैनल कक्षा 1 से 12 तक के पाठ्यक्रम के अनुरूप होंगे।
कंटेंट 29 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होंगे
भारतीय सांकेतिक भाषा में भी सामग्री प्रदान की जाएगी, जिससे दिव्यांग छात्रों को बेहतर पहुंच मिल सके। ये चैनल “आने वाले महीनों” में भारत में लॉन्च किए जाएंगे।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में प्रवेश केवल उच्च रैंकिंग वाले छात्रों के लिए होता है, लेकिन अब YouTube के माध्यम से IIT की जानकारी को आम जनता के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें