Gold Silver Price Update:
नई दिल्ली,एजेंसियां। दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में तेज़ी आई है। स्टॉकिस्टों की खरीदारी के चलते सोना 550 रुपये बढ़कर 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। वहीं, चांदी की कीमत लगातार तीसरे दिन 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही। सोने का भाव सोमवार को 98,570 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो मंगलवार को 550 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 99,120 रुपये हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये की बढ़त के साथ 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
Gold Silver Price Update: अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति
अंतरराष्ट्रीय सोना हाजिर कीमतों में गिरावट आई है और यह 3,325.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है, जो 11.42 डॉलर या 0.34 प्रतिशत की कमी है।
Gold Silver Price Update: विशेषज्ञों का विश्लेषण
सर्राफा बाजार के जानकारों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जापान और दक्षिण कोरिया से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना के बाद सोने में तेजी आई है। यह योजना 1 अगस्त से लागू होगी और इससे व्यापार युद्ध के फिर से शुरू होने की आशंका बढ़ गई है, जिससे सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ी है।
Gold Silver Price Update: एचडीएफसी सिक्योरिटीज
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी व्यापार नीतियों में बदलाव और टैरिफ विवाद से बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है, जो सोने के लिए अनुकूल माहौल बनाता है। अवांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि निवेशक अमेरिकी टैरिफ विवाद, फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों और हालिया मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं, जो सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं।
Gold Silver Price Update: वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक
एंजेल वन के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक तेजस शिग्रेकर ने बताया कि सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प बना हुआ है। कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़े, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और मुद्रास्फीति से जुड़ी चिंताएं सोने की मांग को मजबूती दे रही हैं। डॉलर कमजोर होने से भी सोने का आकर्षण बढ़ा है, खासकर चीन और भारत जैसे विकासशील देशों की खरीदारी के कारण।
इसे भी पढ़ें
Gold Silver Price: 22 कैरेट सोना 89,750 रुपये तक पहुंचा, चांदी 1 लाख के पार