Gold and silver prices:
रांची। सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ समय से बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, अब इनमें थोड़ी स्थिरता आ गई है, लेकिन आज फिर मामूली बढ़त देखने को मिली है। हाल ही में, चांदी ने अपना रिकॉर्ड स्तर छुआ था। 16 जुलाई को सोना (24 कैरेट): ₹97,400 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी: ₹1,11,771 प्रति किलोग्राम देखने को मिली ।
इसे भी पढ़ें