नई दिल्ली। सोने और चांदी के भाव में उछाल जारी है। दुनिया के बाजार में आई मजबूती ने भारत के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 800 रुपये के उछाल के साथ 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा दिया है।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दिल्ली के बाजार में सोना (24 कैरेट) 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था (Gold Silver Price) जो पिछले बंद भाव से 800 रुपये की तेजी दिखा रहा है।
घरेलू बाजारों में, हाजिर सोना 65,000 रुपये के नए पीक पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,110 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो पिछले बंद भाव से एक फीसदी से ज्यादा है।
वहीं भारत में आज एक किलो चांदी के दाम 74,800 रुपये है। वर्तमान दौर के मुताबिक सोना- चांदी में इन्वेस्ट करना लाभदायक माना जा रहा है।
बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के 18 कैरेट सोने की कीमत में 1,480 रुपये की तेजी दर्ज की गई है।
अब 18 कैरेट सोना 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि, 22 कैरेट सोने की कीमत में 1,640 रुपये बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह 63000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
इसे भी पढ़ें