गढ़वा,एजेंसियां: गढ़वा जिला के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। टोपी और गमछा देकर उनका पार्टी में स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा की हमारा कार्य क्षेत्र में शुरू से समाजवादी विचारों से मिलता रहा है। हमारे नेता भी पूर्व से समाजवादी विचारों के साथ रहे हैं। आज तक जो हमने लड़ाई लड़ी है वह समाज के लिए लड़ी है ।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लेते हुए उन्होंने कहा की पीडीजी का मतलब जो होता है वही कार्य मैंने गढ़वा के लिए हमेशा से किया है और करता ही रहूंगा।’
गढ़वा से सपा के टिकट पर लड़ेंगे चुनावः
गिरिनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि मैं आज भले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूं पर मेरे दिल में शुरुआत से ही समाजवाद जागृत है।
उन्होंने कहा कि मैं शुरू से जय प्रकाश बाबू और लोहिया जी के विचारों से प्रभावित रहा हूं और उन्हीं के बताये रास्तों पर चलते हुए समाज के दबे कुचले लोगों की सेवा कर रहा हूं। अब सोचना जनता को है जिनके लिये मैं हर वक्त एक पैर पर खड़ा रहा हूं।
माना जा रहा है कि गिरिनाथ सिंह अब गढ़वा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें
भाजपा छोड़कर पांच साल बाद फिर राजद में लौटे चार बार विधायक रहे गिरिनाथ सिंह