Minister Sudhivya Sonu:
गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले में बुधवार को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के निजी आवास का घेराव करने की घोषणा के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। झारखंड सहायक अध्यापक संघ ने अपनी दो प्रमुख मांगों स्थायीकरण और समान कार्य के लिए समान वेतनमान को लेकर मंत्री के आवास का घेराव करने का ऐलान किया था।संभावित आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार शाम से ही सख्त सुरक्षा इंतजाम शुरू कर दिए। सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिसपुते ने बीएनएसएस की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए मंत्री आवास के 500 मीटर क्षेत्र में अगले 72 घंटे तक किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस या प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
गिरिडीह पुलिस अलर्ट मोड पर रही
बुधवार सुबह से ही गिरिडीह पुलिस अलर्ट मोड पर रही। मंत्री आवास की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है और वाहनों की सघन जांच जारी है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।इस बीच, झारखंड सहायक अध्यापक संघ के कई प्रदर्शनकारी गिरिडीह पहुंच चुके थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सभी को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गिरिडीह स्टेडियम परिसर में रखा गया है।
मंत्री आवास के आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती
एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिसपुते और एसडीपीओ जीतवाहन उरांव स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन ने मंत्री आवास के आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
इसे भी पढ़ें
Minister Sudhivya Sonu: बाइक से ही श्रावणी मेले में व्यवस्था देख रहे मंत्री सुदिव्य सोनू



