Coal train derailed in Jharkhand:
गिरिडीह। गिरिडीह स्थित सीसीएल के सीपी साइडिंग से कोयला लेकर धनबाद की ओर जा रही मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। यह हादसा बरवाडीह के पास रेलवे ब्रिज के पास हुआ। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना रविवार दोपहर के समय हुई, जिसके बाद से इस मार्ग पर कोयला परिवहन ठप हो गया है।
दो दिनों से अधिक समय से मौके पर ही फंसी मालगाड़ीः
इस संबंध में सीसीएल के सुरक्षा अधिकारी राज्यवर्धन ने बताया कि घटना के बाद से सीसीएल और रेलवे की संयुक्त टीम लगातार डिब्बों को पटरी पर वापस लाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, अब तक सफलता नहीं मिल सकी है और मालगाड़ी दो दिनों से अधिक समय से मौके पर ही फंसी हुई है।
सीसीएल से जुड़े इस ट्रैक की हालत काफी जर्जर है। माना जा रहा है कि इसी वजह से हादसा हुआ है। गौरतलब है कि पिछले महीने भी इसी ट्रैक पर खाली मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था, लेकिन इस बार कोयला लदी ट्रेन होने के कारण स्थिति अधिक गंभीर हो गई है।
सीसीएल से कोयला ढुलाई के लिए उपयोग होता है यह ट्रैकः
इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। यह ट्रैक केवल सीसीएल से कोयला ढुलाई के लिए उपयोग होता है। इसलिए आम रेल सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। फिर भी लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने ट्रैक की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे और सीसीएल प्रशासन जल्द ही ट्रैक की मरम्मत और परिवहन बहाल करने की दिशा में काम तेज करने में जुटा है।
इसे भी पढ़ें



