गिरिडीह। कोडरमा पुलिस ने मंगलवार अलहे सुबह 4 बजे गिरिडीह जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा इलाके में एक घर में छापेमारी की। एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में जैक दसवीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले से जुड़े 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी को दौरान पुलिस ने पाया कि गिरफ्तार आरोपी एक मकान में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ पेपर लीक करने में शामिल थे। इनमें से एक मास्टरमाइंड भी पकड़ा गया है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में साइंस के प्रश्नपत्र, कई मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
पूछताछ के लिए सभी आरोपी कोडरमा ले जाए गएः
छापेमारी के बाद पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कोडरमा ले गयी है। एसडीपीओ अनिल सिंह ने पुष्टि की कि यह कार्रवाई जैक दसवीं बोर्ड पेपर लीक मामले से जुड़ी थी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं और पेपर लीक कैसे किया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें