गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने अवैध लॉटरी का टिकट बेचने वाले धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले के एक मकान में छापेमारी की।
पुलिस ने 15 लाख रुपए के अवैध लॉटरी टिकट जब्त करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को ये जानकारी दी।
सारे धंधेबाज धरे जायेंगे
गिरिडीह पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें अनिल कुमार, अभिषेक कुमार दास, आदित्या दास तीनों नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला निवासी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी का मो इम्तियाज अंसारी और पचंबा थाना क्षेत्र के डांडियाडीह का तालिब खान शामिल है।
एसपी ने बताया कि उन्हें लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि शहरी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से लॉटरी का टिकट बेचा जा रहा है।
इसके बाद नगर और मुफस्सिल थाना प्रभारी को छापेमारी का निर्देश दिया गया। दोनों थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर करीब 15 लाख रुपये का लॉटरी टिकट, मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए।
बहुत जल्द इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें
गिरिडीह में पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार , पोषण एप्प से ठगते थे महिलाओं को