लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक किन्नर की हत्या के बाद उसके साथी किन्नरों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को नंदगंज बाजार में किन्नर हर्ष उपाध्याय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना के बाद किन्नर समुदाय में आक्रोश फैल गया और सोमवार को उन्होंने अर्धनग्न होकर नंदगंज बाजार में हंगामा किया, जिसमें उन्होंने ईंट-पत्थर चलाकर तोड़फोड़ की और बाजार बंद करवा दिया। इसके साथ ही, किन्नरों ने गाजीपुर के फोरलेन को जाम कर दिया।
प्रदर्शन के दौरान किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर टीना मां भी मौके पर पहुंची और पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस ने किन्नरों को शांत करने के लिए मौके पर भारी संख्या में बल तैनात किया। इसके बाद, टीना मां ने पुलिस को दस दिन का समय दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की सुनिश्चितता जताई।
इसे भी पढ़ें