नई दिल्ली ,एजेंसियां: इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च को उम्मीद है कि मार्च तिमाही के लिए देश की जीडीपी वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 6.9-7 प्रतिशत रहेगी, ये बातें इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के प्रमुख अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने कही ।
चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) के लिए जीडीपी संख्या और 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए अंतिम अनुमान सरकार द्वारा 31 मई को जारी किए जाने वाले हैं।
भारतीय अर्थव्यवस्था 2023-24 की जून तिमाही में 8.2 फीसदी, सितंबर तिमाही में 8.1 फीसदी और दिसंबर तिमाही में 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी।
इसे भी पढ़ें