5 अन्य अफसरों को भी समन की तैयारी
रांची। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 20 करोड़ रुपए से अधिक के फर्जीवाड़ा मामले में ED ने सोमवार को मंत्री के भाई, IAS, मंत्री के PS, इंजीनियरों और ठेकेदारों के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
ED को मिले कई कागजातः
ईडी ने फर्जीवाड़ा के मास्टरमाइंड संतोष कुमार के गोसाईं टैंक रोड, जग्गी कंपाउंड, चुटिया स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। जहां से कई कागजात मिले हैं।
ईडी अब संतोष कुमार से पूछताछ की तैयारी में है। क्योंकि संतोष कुमार ने ही कैशियर रहते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की शहरी जलापूर्ति योजना की राशि को फर्जी बैंक खाता में ट्रांसफर किया।
ED इनसे भी कर सकती है पूछताछः
इस मामले में ईडी जल्द ही वर्तमान कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह समेत 5 अफसरों से भी पूछताछ करेगा।
इन्हें भी समन करने की ईडी तैयारी कर रही है। इनके विरुद्ध भी संतोष कुमार ने रांची पुलिस को दिए बयान में बताया है कि फर्जीवाड़े की राशि इन तक गई।
इसके अलावा कुछ ठेकेदारों को भी ईडी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी में है, ताकि फर्जीवाड़ा की राशि के संबंध में पूछताछ की जा सकी।
मार्च 2020 में शुरू हुआ था फर्जीवाड़ाः
ED को जानकारी मिली है कि संतोष कुमार ने मार्च 2020 में इस फर्जीवाड़े की शुरुआत की। राशि की निकासी में संतोष को किन लोगों का सहयोग मिला। इस संबंध में पूछताछ होगी। विभाग ने यह मामला 2023 में पकड़ा।
28 दिसंबर 2023 को कैशियर संतोष कुमार के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस ने अप्रैल 2024 में संतोष को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 51 लाख रुपए भी बरामद हुए थे।
इसे भी पढ़ें
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कमरा नंबर 211 में लगी आग, कई फाइलें जलकर राख