नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंत्रिपरिषद के सदस्य रह चुके जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी महासचिव अरुण सिंह और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में आरसीपी सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। उन्हें सोचना चाहिए कि देश कहां से कहां चला गया और बिहार कहां खड़ा है। नीतीश कुमार को कुर्सी से मोह है और इसी मोह में सारा काम वे कर रहे हैं।
यूपी कैडर के पूर्व आइएएस अधिकारी आरसीपी सिंह ने 1990 के दशक के अंत में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए नीतीश कुमार का विश्वास जीता था।नीतीश उस समय केंद्रीय मंत्री थे। आरसीपी सिंह ने राजनीति में आने के लिए वर्ष 2010 में वीआरएस लिया था।