कहा-मोदी परिवार का हिस्सा बन कर खुश हूं, सिपाही बनकर पार्टी की सेवा करूंगा
कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट के जज पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद अभिजीत गंगोपाध्याय आज गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गये।
हाईकोर्ट के जज पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद जस्टिस गंगोपाध्याय ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह भाजपा में शामिल होंगे।
अभिजीत गंगोपाध्याय ने कोलकाता स्थित मित्र इंस्टीट्यूशन से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। इस क्रम में उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय के हाजरा लॉ कॉलेज से उच्च शिक्षा पायी। वह अमित्र चंद्र’ बंगाली थिएटर से भी जुड़े रहे थे।
भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि आज मैंने एक नये क्षेत्र में कदम रखा है। मैं भाजपा में शामिल होकर खुश हूं और पार्टी के सिपाही के तौर पर काम करूंगा।
हमारा उद्देश्य राज्य से भ्रष्ट टीएमसी शासन को बाहर करना है। कहा कि भाजपा में नरेंद्र मोदी, अमित शाह जैसे नेता हैं।
राज्य में सुकांत दा, सुवेंदु अधिकारी हैं। मैं टीम के अनुशासित सिपाही के रूप में काम करना चाहता हूं। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
इससे पहले कोलकाता के साल्ट लेक स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व जस्टिस का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने उन्हें पार्टी का झंडा सौंपा।
भाजपा नेता और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की राजनीति को अभिजीत गंगोपाध्याय जैसे व्यक्ति की जरूरत है।
इस दौरान सुकांत मजूमदार ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मैं नरेंद्र मोदी के परिवार में पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का हमारी पार्टी में स्वागत करता हूं।
इसे भी पढ़ें