नई दिल्ली, एजेंसियां। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुंबई पुलिस पर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में गलत तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कार्रवाई ने लोगों के मन में संदेह पैदा किया।
पांडेय का यह बयान केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किए जाने के बाद सामने आया है।
मैंने केवल संदिग्ध कहा, न कि हत्याः पांडे
पांडेय ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ शुरुआत में सहयोग नहीं किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि बॉलीवुड अभिनेता की हत्या हुई थी
बल्कि उन्होंने केवल इस मौत को संदिग्ध माना और विस्तृत जांच की मांग की थी। 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। वह 34 वर्ष के थे।
महाराष्ट्र पुलिस ने नहीं किया सहयोग
पांडेय ने मीडिया से कहा कि जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आई, तो मामला 20 दिन में ही ठंडा पड़ गया। 20 दिन बाद उनके पिता ने पटना में केस दर्ज कराया, जिसके बाद जांच के लिए एक टीम भेजी गई थी, लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने सहयोग नहीं किया। मैंने बेहतर समन्वय के लिए एक आईपीएस अधिकारी भेजा, लेकिन उसे क्वारंटाइन कर दिया गया’।
इसे भी पढ़ें