Floods washed away: अमेरिका के न्यू मेक्सिको में बाढ़ से घर बहे, कई लापता, टेक्सास में 100 से ज्यादा मौतें, 161 लापता [Floods washed away homes in New Mexico, USA, many missing, more than 100 dead, 161 missing in Texas]

0
40

Floods washed away:

सेंटा फे, एजेंसियां। अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ का सबसे ज्यादा असर रुडोसो नाम के पहाड़ी गांव में दिखा। यहां बहाव इतना तेज था कि कई घर बह गए और कई लोग फंसे रह गए। राहत-बचाव टीमें लगातार काम में जुटी हैं।
नेशनल वेदर सर्विस ने रुडोसो और उसके आसपास के इलाकों के लिए फ्लैश फ्लड इमरजेंसी जारी की है। ये वही क्षेत्र है, जहां पिछले साल जंगल में आग लगी थी और हजारों एकड़ जंगल जलकर राख हो गया था।

Floods washed away: लापता लोगों का आंकड़ा नहीः

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कई लोगों को बहते पानी और घरों से सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि कुल कितने लोग लापता हैं।

Floods washed away: टेक्सास में बाढ़ से स्थिति भयावहः

उधर टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 101 लोगों के लापता होने की सूचना है। यहां भी राहत और बचाव कार्य जारी है।

इसे भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: MP-झारखंड समेत 12 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, राजस्थान में 5 की मौत, हिमाचल के 4 जिलों में स्कूल बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here