नयी दिल्ली, एजेंसियां : दिल्ली पुलिस ने भोपाल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से 70 हजार रुपये की कथित रूप से वसूली की थी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, पांचों आरोपियों की पहचान विश्वजीत गिरि (25), सुधीर पाल (39), रवि कुशवाह (27), कुंजी लाल अहीरवार (45) और माया सिंह (28) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मामला उस समय सामने आया, जब पुलिस को नेशनल साइबरक्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दीपक कुमार गुप्ता की शिकायत प्राप्त हुई।
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) जी. एस सिद्धू ने बताया, ”गुप्ता ने बताया था कि उन्हें उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया।
फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। व्यक्ति ने गुप्ता से कहा कि उनका बेटा और उसके तीन साथी उसकी हिरासत में हैं।”
अधिकारी ने बताया, ”फोन करने वाले व्यक्ति ने गुप्ता से उनके बेटे को छोड़ने के एवज में 70 हजार रुपये मांगे।”
अधिकारी ने बताया कि जब गुप्ता ने अपने बेटे से बात कराने के लिए कहा, तो आरोपी ने कथित तौर पर उनके बेटे की तरह आवाज वाले एक दूसरे व्यक्ति से बात करा दी।
सिद्धू ने बताया कि इसके बाद गुप्ता ने फोन करने वाले व्यक्ति के बैंक खाते में 70 हजार रुपये अंतरित कर दिये।
अधिकारी ने बताया कि बाद में गुप्ता ने पाया कि उनका बेटा आरोपियों की हिरासत में नहीं है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को उसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने रुपयों के लेन-देन का पता लगाया और पाया कि आरोपी भोपाल से यह काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम को भोपाल भेजा गया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 40 मोबाइल फोन, 41 सिम कार्ड, 10 डेबिट कार्ड, 18 बैंक दस्तावेज और पासबुक बरामद कीं।
उन्होंने बताया कि गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें