बजरंग किसान कांग्रेस के चेयरमैन बने
चंडीगढ़, एजेंसियां। हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश जुलाना सीट से चुनाव लड़ेंगी।
वहीं, बजरंग को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया गया है। पार्टी में शामिल होने से पहले विनेश और बजरंग ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। दोनों ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर थे।
हरियाणा में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी
राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 28 विधायकों को टिकट दिया गया है।
जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले भाजपा 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। राज्य में 5 अक्टूबर को वोटिंग और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होनी है।
इसे भी पढ़ें
हरियाणा में कांग्रेस-AAP में गठबंधन संभव, राहुल ने कमेटी बनाई