एक महीने में दूसरी घटना
बोकारो। बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो में मेघदूत मार्केट स्थित ज्ञान ज्वेलर्स में बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है।
गोली ज्ञान ज्वेलर्स के फ्रंट ग्लास में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार फायरिंग करते हुए फुसरो से बैंक मोड़ की तरफ भाग निकले।
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। फायरिंग की घटना से आक्रशित दुकानदारों ने सड़क जाम कर दी है।
पिछले माह भी एक ज्वेलरी शाप पर हुई थी फायरिंग
इससे पहले बीते 17 मई को भी मोती अलंकार ज्वेलर्स फुसरो में अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की गई थी। जिसमें दुकान के अंदर बैठे दुकान के मालिक बाल बाल बच गए थे।
इसे लेकर युवा व्यवसायी संघ फुसरो के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया था एवं बाजार की सभी दुकानें बंद कर दी गई थी।
17 मई को हुई घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बेरमो डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह ने दुकानदारों को आश्वस्त किया था कि 48 घंटा के अंदर अपराधियों तक पहुंच जाएंगे और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
एक महीने के अंतराल में यह् दूसरी बार अपराधियों द्वारा ज्वेलरी के दुकान पर फायरिंग कर अपनी धमक पहुंचाने और डर पैदा करने का प्रयास किया गया है।
इसे भी पढ़ें