ट्रांसफॉर्मर में लगी आग से हुआ हादसा
धनबाद। धनबाद स्थित गोविंदपुर क्षेत्र के आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में आज सुबह आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई।
कर्मियों द्वारा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दो दमकल वाहन के जरिए करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इधर,आग पर काबू पाने तक फैक्ट्री में काफी नुकसान हो चुका था। वहीं, मजदूरों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह से फैक्ट्री में भी आग फैल गई। आग लगने की घटना के कारण कितना का नुकसान हुआ है, यह अभी कहा नहीं जा सकता है।
ट्रांसफार्मर के तेल में लगी थी आगः
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगी थी। इस कारण आग बुझाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर के तेल में आग पकड़ लिया था। तेल की आग बुझाने में काफी दिक्कत हुई। दो दमकल वाहनों का उपयोग किया गया।
उन्होंने कहा कि आग भयावह भी हो सकती थी, लेकिन समय से आग पार काबू पा लिया गया। इस कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें