मुंबई, एजेंसियां। मुंबई के वर्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राजश्री प्रोडक्शन में भीषण आग लग गई। इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन ऑफिस में रखे सारे जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गए। जानकारी के मुताबिक, अचानक स्टूडियो में आग लग गई। हालांकि, अब तक इस बात की जानकारी नहीं हो पायी है कि आग आखिर लगी कैसे। प्रथमदृष्ट्या लग रहा है कि हादसा ऑफिस में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। आग इतनी भयानक थी की उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगभग साढ़े 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
संपत्ति का हुआ काफी नुकसानः
जानकारी हो कि स्टूडियो में लगी आग में में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। मगर राजश्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में अचानक हुए हादसे में संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। बता दें कि इस घटना में ऑफिस के अंदर रखे जरूरी कागज, कंप्यूटर, कैमरा और एडिटिंग पैनल आदि आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए।
कौन है राजश्री स्टूडियो के ऑनरः
राजश्री स्टूडियो की ऑनर मशहूर फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के भाई रजत बड़जात्या की पत्नी नेहा बड़जात्या है। राजश्री स्टूडियो की बॉलीवुड में अलग पहचान है। इसने सिनेमा की दुनिया में अलग मुकाम हासिल किया है। इस स्टूडियो में भारतीय सिनेमा की पसंदीदा फिल्मों, जैसे ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘विवाह’, ‘सारांश’, ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाये’, ‘दोस्ती’, ‘सूरज’, ‘चितचोर’, ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ और ‘मैंने प्यार किया’ सहित अन्य का निर्माण हुआ है।
इसे भी पढ़ें
मुंबई के डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, घायलों की सर्चिंग जारी