38 गोलियां फायर की गई गैंगस्टर पर
पलामू। गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर मामले में पलामू के चैनपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर 21 अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज की गई है।
एटीएस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पलामू के चैनपुर थाना में कांड संख्या 40/25 दर्ज किया गया है। अमन साहू एनकाउंटर मामले में एटीएस को 38 राउंड गोली खर्च करनी पड़ीं, जबकि उनका एक जवान भी जख्मी हुआ है।
जख्मी जवान की हालत खतरे से बाहर है और उसका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हो रहा है। जख्मी जवान को देखने के लिए पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन और एटीएस एसपी ऋषभ झा एमएमसीएच पहुंचे थे। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।
इसे भी पढ़ें