चिकित्सकों की लापरवाही पर हुई कार्रवाई की चेतावनी
मेदिनीनगर। प्रदेश के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने शनिवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MMCH) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई चिकित्सक अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित थे, जिससे मरीजों को इलाज में कठिनाई हो रही थी।
इसके साथ ही अस्पताल में सफाई की स्थिति भी संतोषजनक नहीं थी, जिसे लेकर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई।
चिकित्सकों की लापरवाही पर सख्त निर्देश
वित्त मंत्री ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय कुमार को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया और अस्पताल में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में राज्य सरकार की ओर से किए गए खर्च के बावजूद अगर लोगों को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है, तो यह चिंता का विषय है। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाएं और मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराएं।
बिचौलियों पर नियंत्रण की आवश्यकता
मंत्री ने अस्पताल परिसर में बिचौलियों के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि इस पर सख्ती से नियंत्रण लगाया जाना चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि बिचौलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मंत्री ने यह भी कहा कि मरीजों का शोषण नहीं होना चाहिए और अस्पताल का उद्देश्य मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान करना है।
अगले सप्ताह फिर होगा निरीक्षण
वित्त मंत्री ने अस्पताल में सुधार के लिए एक सप्ताह का समय दिया और कहा कि अगर सुधार नहीं हुआ, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने डॉ. संजय कुमार से अस्पताल की सफाई और मरीजों को समय पर इलाज देने की व्यवस्था में सुधार करने की बात की।
इसे भी पढ़ें
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो नर्सों ने बचाई 8 नवजातों की जान