Mangaluru:
मंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के मंगलुरु से एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें रोहन साल्डांहा नाम के शख्स ने निवेशकों और व्यापारियों को फर्जी लोन और जमीन सौदों के झांसे में लेकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।
मंगलुरु पुलिस के अनुसार
मंगलुरु पुलिस के अनुसार, रोहन ने सैकड़ों लोगों को यह झूठा भरोसा दिया कि वह 500 करोड़ रुपये तक के कॉरपोरेट लोन दिलवा सकता है या आकर्षक रियल एस्टेट डील्स उपलब्ध करवा सकता है। कमीशन और स्टैंप ड्यूटी के नाम पर उसने लोगों से 50 लाख रुपये से लेकर 4 करोड़ रुपये तक की रकम वसूली। पुलिस ने बताया कि पिछले तीन महीनों में रोहन के बैंक खातों से करीब 45 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है, हालांकि आंकड़ा 200 करोड़ रुपये तक भी हो सकता है।
फिल्मी सेट जैसा आलीशान घर
रोहन का बंगला मंगलुरु के जेप्पिनामोगारू इलाके में है, जो बाहर से एक सामान्य घर लगता है, लेकिन अंदर से किसी फिल्मी सेट जैसा डिजाइन किया गया था। इसमें महंगे विदेशी पौधे, शैंपेन की बोतलें, गुप्त कमरे और दरवाजे, हाई-एंड CCTV सुरक्षा, स्टील्थ एंट्री पॉइंट्स और क्लाइंट्स से मुलाकात के लिए साउंडप्रूफ चैम्बर जैसे आधुनिक उपकरण लगे थे। पुलिस का कहना है कि यह घर धोखाधड़ी के दौरान किसी को शक न हो, इसके लिए एक सोची-समझी रणनीति के तहत बनाया गया था।
इसे भी पढ़ें
कर्नाटक के मंगलुरु में हिंसा और बवाल, VHP और बजरंग दल का प्रदर्शन