हिंसा बंद करके भारत के साथ दोस्ती का रास्ता तलाशे
श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग आतंकी हमले के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) चीफ फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को हिंसा बंद करके भारत के साथ दोस्ती का रास्ता तलाशना चाहिए।’ गुरुवार देर रात तीन से ज्यादा आतंकियों ने 18, राष्ट्रीय राइफल्स के वाहन पर हमला किया था। इसमें दो पोर्टर और तीन जवान शहीद हो गए थे।
फारूक अब्दुल्ला की दो बड़ी बातेः
पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की जगह अपनी दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए, अपनी बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। मैं पिछले 30 सालों से यह देख रहा हूं, जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।
गुलमर्ग जैसे हमले तब तक होते रहेंगे जब तक भारत और पाकिस्तान दोस्ती का रास्ता नहीं खोज लेते। आप जानते हैं कि वे (आतंकवादी) कहां से आते हैं। ये तब तक नहीं रुकेगा जब तक इस परेशानी से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल जाता।
इसे भी पढ़े
जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 2 पोर्टर भी मरे