रांची। डा राजेश कुमार लाल प्राध्यापक विश्वविद्यालय भूगोल विभाग सहित अन्य शिक्षकों , कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के उपरांत कुलपति सभागार में विदाई दी गई ।
डा वंदना राय 40 वर्षों का अनुभव के साथ रांची विश्वविद्यालय में छात्र ,शिक्षक मांडर महाविद्यालय, प्राचार्य सूरज सिंह मेमोरियल महाविद्यालय और विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग के रूप में रांची विश्वविद्यालय में विभिन्न महाविद्यालय में कार्यरत रहकर सेवानिवृत हुई।
आज ही डॉ राजेश कुमार लाल रांची विश्वविद्यालय भूगोल विभाग से सेवानिवृत हुए।डा राजेश कुमार लाल 40 वर्षोंसे के अनुभव के साथ रांची विश्वविद्यालय में छात्र , शिक्षक मांडर कालेज , डोरंडा कालेज और विश्वविद्यालय भूगोल विभाग से सेवानिवृत्त हुए ।
इसे भी पढ़ें
एन.एस.यू.आई ने रांची विश्वविद्यालय के डोरंडा कॉलेज में मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम की लॉन्चिंग की