Explosives recovered Pakur: पाकुड़ में विस्फोटक बरामद, मालपहाड़ी में 1148 जिलेटिन जब्त, पश्चिम बंगाल से लाए जा रहे दो आरोपी फरार [Explosives recovered in Pakur, 1148 gelatin seized in Malpahadi, two accused being brought from West Bengal absconded]

0
55

Explosives recovered Pakur:

पाकुड़। पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के दो व्यक्ति विस्फोटक सामग्री ला रहे हैं।
सूचना के अनुसार, पश्चिम बंगाल के संतोषपुर निवासी नबीरुल शेख और वीरभूम जिले के राजग्राम निवासी गुधा शेख, आसनसोल के इमरान शेख से विस्फोटक खरीद कर ला रहे थे। वे इसे गोपालपुर-बिशनपुर गांव होते हुए मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में लाने वाले थे।

Explosives recovered Pakur: पुलिस ने घेराबंदी कर की कार्रवाईः

थाना प्रभारी अंशु उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने रास्ते में घेराबंदी की। जांच के दौरान दो संदिग्ध विस्फोटक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मौके से 1148 जिलेटिन बरामद किए। इस मामले को मालपहाड़ी कांड संख्या 182/25 के तहत दर्ज किया गया है।

Explosives recovered Pakur: आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारीः

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। इस क्षेत्र में पत्थर उत्खनन के लिए विस्फोटक का उपयोग किया जाता है। अक्सर पश्चिम बंगाल से अवैध रूप से विस्फोटक मंगाए जाते हैं। हाल ही में पाकुड़िया थाना क्षेत्र में भी विस्फोटक का एक बड़ा जखीरा पकड़ा गया था।

इसे भी पढ़ें

चाईबासा में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, ओडिशा से लूटा गया विस्फोटक बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here