Anurag Thakur
नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान गुरुवार को उस समय हंगामे के हालात बन गए, जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक सांसद पर सदन के भीतर ई-सिगरेट पीने का गंभीर आरोप लगा दिया। ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला से कहा कि यह आचरण न सिर्फ सदन की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि नियमों का स्पष्ट उल्लंघन भी है।
उन्होंने मामले की तुरंत जांच कराने की मांग की।स्पीकर ओम बिरला ने आरोपों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि सदन में किसी तरह का अनुशासनहीन व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संसद परिसर में धूम्रपान या किसी भी प्रकार की ई-सिगरेट का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसलिए नियमों के अनुरूप जांच के आदेश दिए जाएंगे।
इस घटना के बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच हल्की बहस भी देखने को मिली। फिलहाल लोकसभा सचिवालय मामले की प्रारंभिक जानकारी जुटा रहा है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
