DK Shivakumar
बैंगलोर,एजेंसियां। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू के विवादित ‘500 करोड़ देकर मुख्यमंत्री बनते हैं’ वाले बयान पर कड़ा निशाना साधा है। सोमवार को उन्होंने कहा कि नवजोत कौर को किसी अच्छे मानसिक अस्पताल में भर्ती करा देना चाहिए।दरअसल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने शनिवार को दावा किया था कि जो भी 500 करोड़ रुपये का ‘सूटकेस’ देता है, वही मुख्यमंत्री बनता है। उनके इस बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी और बीजेपी व आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
शिवकुमार ने कौर की टिप्पणी को क्या बताया ?
शिवकुमार ने कौर की टिप्पणी को “बेतुका” बताया और कहा कि ऐसी बातों में कोई सच्चाई नहीं है। उधर, नवजोत कौर ने सफाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनसे कभी कुछ नहीं मांगा और उनका आशय था कि उनके पास किसी भी पार्टी को देने के लिए इतने पैसे नहीं हैं, लेकिन अगर मौका मिले तो सिद्धू पंजाब को “स्वर्ण राज्य” बना सकते हैं।

