BJP state elections 2026: बीजेपी का ‘मिशन-2026’ तैयार, अमित शाह पांच राज्यों में चुनावी रणनीति संभालेंगे

Satish Mehta
2 Min Read

BJP state elections 2026:

नई दिल्ली, एजेंसियां। बीजेपी ने ‘मिशन-2026’ का रोडमैप तैयार कर दिया है और इसकी कमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपी गई है। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद अब पार्टी पूरी ताकत के साथ अगले साल होने वाले पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनावों पर फोकस कर रही है।

अमित शाह की राज्य-स्तरीय दौरा महीने के अंत में शुरू

अमित शाह इस महीने के अंत में पश्चिम बंगाल से अपने राज्य-स्तरीय दौरों की शुरुआत करेंगे। जनवरी से लेकर आचार संहिता लागू होने तक वह हर महीने कम से कम दो दिन इन पांचों चुनावी राज्यों में बिताएंगे। इन दौरों का उद्देश्य चुनावी माहौल बनाना, संगठन को सक्रिय करना और बूथ स्तर तक ऊर्जा भरना है।

शाह प्रत्येक राज्य में ज़ोन-वाइज कार्यकर्ताओं से बैठकें करेंगे, बूथ लेवल टीमों की समीक्षा करेंगे और रणनीतिक चर्चाएँ करेंगे। साथ ही बड़े स्तर पर रैलियाँ और जनसंपर्क कार्यक्रम भी आयोजित होंगे ताकि पार्टी का संदेश सीधे मतदाताओं तक पहुंच सके।

बीजेपी सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे और संयुक्त रणनीति पर भी बातचीत करेगी। बिहार की जीत से पार्टी में नया उत्साह है और अब लक्ष्य इन पाँच राज्यों में प्रदर्शन सुधारकर सत्ता हासिल करना है। 2026 में सबसे पहले असम में चुनाव होंगे, उसके बाद केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में मतदान की प्रक्रिया होगी।

Share This Article