Bihar Elections:
नई दिल्ली। बिहार चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिली बंपर जीत के बाद बुधवार को बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर विशेष रात्रि भोज का आयोजन किया गया। दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के आवास पर बिहार जीत के उपलक्ष्य में भोज व रणनीतिक बैठक आयोजित हुई।
इसमें गृह मंत्री अमित शाह, यूपी उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी समेत कई राज्यों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बिहार जीत पर बधाई देने के साथ आगामी राज्यों के चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। अमित शाह ने नेताओं से तुरंत अगले चुनावों की तैयारी में जुटने को कहा। बैठक के बाद दिलीप जायसवाल ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व ने संगठन की कार्यशैली, राष्ट्रीय रणनीति और जनकल्याण अभियानों पर मार्गदर्शन दिया।



