Bihar election defeat Congress:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार की अब कांग्रेस समीक्षा करने जा रही है। इसे लेकर बड़ी एक बैठक कांग्रेस ने बुलाई है। यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में दोपहर 3 बजे से होगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, पूर्व CLP नेता, सभी सांसद, विधायक और 61 विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रतिनिधि रहे प्रत्याशी शामिल होंगे।
आगे की रणनीति पर भी होगी चर्चाः
बैठक में हार की समीक्षा के साथ आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी। सभी प्रत्याशियों को अपने-अपने क्षेत्र की डिटेल रिपोर्ट पेश करनी होगी, जिसमें हार के कारण, स्थानीय मुद्दों का असर और संगठनात्मक कमजोरियों का विश्लेषण शामिल होगा। जीते हुए छह विधायकों को भी बैठक में बुलाया गया है।
7 नेता पार्टी से निष्कासितः
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के दौरान 43 नेताओं को श-कॉज किया था। पार्टी-विरोधी गतिविधियों के चलते इनमें से सात नेताओं को छह साल के लिए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। इसमें कांग्रेस सेवा दल के पूर्व उपाध्यक्ष आदित्य पासवान, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष शकीलुर रहमान, किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार राजन, अति पिछड़ा विभाग के पूर्व अध्यक्ष कुंदन गुप्ता, बांका जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कंचना कुमारी और नालंदा जिला के रवि गोल्डन शामिल हैं।



